खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के हमलों से बुधवार को ईरान दहल गया. बंदूकधारी आतंकी ईरान की संसद में घुस गए और सांसदों को बंधक बना लिया. संसद पूरी तरह से हथियारबंद आतंकियों के नियंत्रण में थी, लेकिन ईरानी सांसदों ने आतंकियों के आगे घुटने नहीं टेके. आतंकी संसद भवन के अंदर गोलीबारी और बम धमाके कर रहे थे, लेकिन ईरानी सांसद मुस्कुराते हुए सेल्फी खींच रहे थे और कह रहे थे कि संसद की कार्रवाई ठप नहीं हुई है.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/06/हमले-के-वक्त-ईरानी-सांसद-सेल्फी-लेकर-IS-आतंकियों-को-दे-रहे-थे-करारा-जवाब-620x330.png)