पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार, 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिली है. पहली बार, 10 करोड़ गरीब परिवारों तक टॉयलेट की सुविधा पहुंची है.
पहली बार, 8 करोड़ गरीब बहनों की रसोई में गैस का मुफ्त कनेक्शन पहुंचा. पीएम ने कहा कि पहली बार, देश को लोकपाल भी मिला, देश के लोगों को तो लोकपाल मिल गया, लेकिन दिल्ली के लोग आज भी इंतजार कर रहे हैं. इतना बड़ा आंदोलन और इतनी बड़ी-बड़ी बातें की गई थी, उन सबका क्या हुआ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को धारा 370 से मुक्ति कितने साल बाद मिली, 70 साल बाद. राम मंदिर पर फैसला 70 साल बाद आया. करतारपुर कॉरिडोर 70 साल बाद बना.
भारत बांग्लादेश बॉर्डर मुद्दा 70 साल बाद सुलझा. देश को CAA 70 साल बाद मिला. नेशनल वॉर मेमोरियल 50 साल बाद बना. शत्रु सम्पत्ति कानून 50 साल बाद बना. बोडो समझौता 50 साल बाद हुआ. 84 दंगा के दोषियों को सजा 34 साल बाद मिली. सीडीएस का गठन 20 साल बाद हुआ.
दिल्ली चुनाव के आखिरी दौर में सभी पार्टियों ने दम-खम झोंक दिया है. टीम केजरीवाल से टक्कर लेने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के कड़कड़डूमा में रैली संबोधित कर रहे हैं.
इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में लोगों को संबोधित किया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार रैलियां संबोधित कर रहे हैं.