1. एक शेर ने बुड्ढे को पकड़ लिया…
बुड्ढा : मैं बुड्ढा हो गया हूं, मेरा खून ठंडा हो गया है…
किसी जवान आदमी को पकड़ कर
उसका खून पीओ।
शेर : आज गर्मी बहुत है,
मेरा कोल्ड ड्रिंक पीने का मन कर रहा.
2. एक पिता ने अपने बेटे को दो तीन झापड़ रसीद कर दिए,
थोड़ी देर बाद प्यार से सॉरी बोल दिया.
बेटा : डैड, एक कागज लो, उसे मोड़ो, रोल बनाओ. वापस उस
कागज को खोलो और देखो क्या वह पहले जैसा ही कड़क है.
पिता : नहीं.
बेटा : सही कहा, रिश्ते भी ऐसे ही होते हैं.
सॉरी से काम नहीं चलता.
पिता : बेटा बाहर मेरा स्कूटर खड़ा है…
जाओ और उस पर एक किक मारो और
बताओ क्या वह स्टार्ट हुआ.
बेटा : नहीं हुआ.
पिता : अब तीन-चार किक मारो.
बेटा : स्टार्ट हो गया.
पिता : तू भी वही स्कूटर है, कागज नहीं.
“ज्ञान मत दे मुझे.”
3. राहुल गांधी ने तो इस बार हद ही कर दी…
जब उन्होंने सोनिया से पुछा :
मम्मी जब पुलिस लाठि चार्ज करती है
तो चार्जर नोकिया का ही लगाती है या सैमसंग का ?
सोनिया कोमा में हैं.