स्वाति मालीवाल ने की भारतीय छात्रा जाह्नवी के लिए न्याय की अपील

जान्हवी कंडुला को पिछले साल 23 जनवरी को सिएटल की एक सड़क पर पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे जान्हवी की मौत हो गई थी। जान्हवी को कार से कुचलने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं चलेगा। सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया गया है।

राज्यसभा सांसद स्वाति ने शुक्रवार को अमेरिका में भारतीय छात्रा जाह्नवी कांडुला की मृत्यु के मामले में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखा है। अपने पत्र में मालीवाल ने विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और जाह्नवी और उनके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि किंग काउंटी प्रॉसिक्यूटर ऑफिस द्वारा अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने के निर्णय से न केवल जाह्नवी का परिवार दुखी है, बल्कि इससे सभी भारतवासियों को दुख पहुंचा है।

जान्हवी कंडुला को पिछले साल 23 जनवरी को सिएटल की एक सड़क पर पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे जान्हवी की मौत हो गई थी। घटना के दौरान पुलिस की जिस कार ने जान्हवी को टक्कर मारी, वह 119 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। कार से कुचलने वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं चलेगा। सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया गया है। 

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पिछले साल जनवरी में अमेरिकी राज्य वाशिंगटन में एक तेज रफ्तार पुलिस वाहन की चपेट में आने से 23 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी। किंग काउंटी अभियोजक के कार्यालय द्वारा घटना में शामिल सिएटल पुलिस अधिकारी के खिलाफ आपराधिक आरोप नहीं लगाने के हालिया फैसले ने न केवल जाह्नवी के परिवार बल्कि पूरे भारतीय समुदाय को गहरा झटका दिया है।’ सांसद मालीवाल ने विदेश मंत्री से हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि पीड़िता और उसके शोक संतप्त परिवार को न्याय मिले।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com