कोरोनावायरस के कारण पुरे देश में सभी काम ठप्प पड़े हुए थे | लॉकडाउन लगने के बाद हर कोई अपने अपने घरो में ही थे | कई लोगो को बहुत से परेशानियां भी हुई कई लोग घरो में अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण खुश भी थे | अब जब लॉकडाउन खुल गया है तो बाकी सब के साथ साथ टीवी इंडस्ट्री दोबारा पटरी पर लौट रही है. वहीं काफी लंबे वक़्त बाद दर्शकों को उनके पसंदीदा शो खतरों के खिलाड़ी के नए एपिसोड्स देखने को मिल सकते है .

बता दें की शो के साथ जुड़े कई कंटेस्टेंट्स भी अब बेहद एक्साइटेड दिख रहे हैं. और शो के फेम शिविन नारंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है. एक्टर शिविन नारंग की खतरों के खिलाड़ी में बहुत ही शानदार जर्नी देखने को मिली है. वहीं एक्टर ने बहुत से मुश्किल टास्क को कर फैंस को हैरान और इंप्रेस किया है. बता दें की शिविन ने अपने बहुत से डर पर भी काबू कर लिया है. परन्तु अब शिविन की एक गलती उन्हें शो से बाहर कर सकती है |
असल में लॉकडाउन के बाद अब खतरों के खिलाड़ी दोबारा आ रहा है तो शो में सीधे एलिमिनेशन स्टंट हो सकते है. और यदि खराब परफॉर्म किया तो शो को छोड़ कर वापस घर जाना पड़ सकता है. वहीं शिविन नारंग को जल्द ही इस बात का एहसास हो गया है इसी कारण से शिविन ने सोशल मीडिया पर एलिमिनेशन टास्क को लेकर एक खास पोस्ट साझा किया है. एक्टर ने टास्क से जुड़ी अपनी दो फोटोज साझा की हैं. और फोटो में शिविन टास्क के लिए तैयार हो रहे हैं. और उन फोटोज को साझा करते हुए शिविन लिखते हैं- एलिमिनेशन स्टंट से पहले वाला लुक. मुझे नहीं पता कि मैं आज घर चला जाऊंगा या फिर अपनी पारी बरकरार रखूंगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal