रूस की कंपनी अपने अनोखे फैसले के कारण चर्चा में है. दरअसल, टैटप्रोफ नाम की एलुमिनियम उत्पादक कंपनी अपने महिला कर्मचारियों को स्कर्ट और मैकअप लगाकर काम पर आने के लिए हर दिन 100 रूबल (106 रुपए) अधिक दे रही है. कंपनी वर्कप्लेस पर जीवंतता लाने के लिए एक महीने का एक खास मैराथन कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में महिलाओं को यह रिवार्ड दिया जा रहा है. कंपनी के इस फैसले पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया आ रही है.