सोने और चांदी के वायदा भाव में आज मंगलवार को भी भारी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में 114 रुपये की भारी तेजी देखने को मिल रही थी। इस तेजी से पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत 38,371 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत की बात करें, तो इसमें एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर 0.30 फीसद या 116 रुपये की तेजी देखी जा रही थी। इस तेजी से तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 38,419 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वहीं, चांदी की वायदा कीमत में भी मंगलवार को भारी बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2020 की चांदी की वायदा कीमत में सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर 0.94 फीसद या 429 रुपये की जबरदस्त तेजी देखी जा रही थी। इस तेजी से 5 मार्च 2020 की चांदी की वायदा कीमत 46,090 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी।
गौरतलब है कि एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 187 रुपये का उछाल दर्ज किया गया था। इससे सोमवार को सोने का भाव 39,053 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी में सोमवार को 495 रुपये की भारी तेजी दर्ज की गई थी। इस बढ़त से चांदी का भाव सोमवार को 46,499 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 0.33 फीसद की बढ़त के साथ 1490.73 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। उधर चांदी का हाजिर भाव मंगलवार सुबह 1.02 फीसद की तेजी के साथ 17.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
आइए अब क्रूड ऑयल की वायदा कीमत जानते हैं। मंगलवार को क्रूड ऑयल के वायदा भाव में मामूली गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर 17 जनवरी 2020 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.07 फीसद या 3 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से 17 जनवरी 2020 की क्रूड ऑयल की वायदा कीमत 4322 रुपये प्रति बैरल पर बनी हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal