एजेंसी/ सोनी कम्पनी ने अपना 4K HDR क्षमता वाला सिनेमा प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया है. इस प्रोजेक्टर का नाम VPL-VW320ES है. इसकी कीमत कम्पनी ने छह लाख 63 हजार 300 रुपए बताई है. इसमें HDR तकनीक का अपग्रेड दिया गया है जिसकी वजह से यह ग्राहकों को अच्छी इमेज क्वालिटी का अनुभव देता है.
यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने पर सिनेमा का अनुभव मिलेगा. 4K HDR से लोगो को चार गुना बेहतर क्वालिटी की गुणवत्ता मिलेगी. कम्पनी अपने फर्मवेयर अपडेट को इस महीने के आखरी तक सभी के लिए उपलब्ध करा देगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal