कांग्रेस ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शरद पवार पर भरोसा है. वहीं जब रणदीप सुरजेवाला से ये पूछा गया कि क्या इस सब के पीछे शरद पवार हैं तो उन्होंने कहा कि पवार जी ने आज अपना पक्ष साफगोई से रखा. उनके स्पष्टीकरण के बाद कोई शक सुबहा नहीं रह जाता है.

क्या कांग्रेस के विधायकों को भोपाल शिफ्ट किया जा रहा है, इस पर सुरजेवाला ने कहा, ”कांग्रेस के सभी विधायक हैं, बीजेपी उनको खरीद नहीं सकती अपनी मंडी में.” इसके साथ ही बीजेपी और अजित पवार ने दुर्योधन और शकुनी की तरह काम किया.
बीजेपी और अजित पवार ने महाराष्ट्र का चीरहरण कर दिया. उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र के चीफ जस्टिस तक को शपथ ग्रहण में क्यों नहीं बुलाया गया. कितने बजे अनुसंशा प्रेस हाउस भेजी गई. कितने बजे प्रेसिडेंट ने अनुसंशा स्वीकर किया.
उधर शरद पवार ने आज कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘’मुझे विश्वास है कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए समय दिया है लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाएंगे. इसके बाद हम तीनों दल मिलकर सरकार बनाएंगे जैसा कि हमने पहले फैसला किया था.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal