बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह गिफ्ट किए हुए जूते नहीं लेतीं है। सोनम कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

सोनम कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट्स के लिए चर्चा में रहती हैं। अपने आउटफिट्स से लेकर फुटवेअर और उनके लुक में सबकुछ हमेशा टिप-टॉप रहता है।
सोनम कपूर गिफ्ट किए हुए जूतों को लेकर जरा अंधविश्वासी हैं। सोनम का मानना है कि जब आपको कोई जूते गिफ्ट करता है तो आपको उन्हें टोकन के रूप में ही सही पर कुछ पैसे दे देने चाहिए चाहे एक रुपया क्यों न दें। उनका मानना है कि ऐसा करने से बैड लक नहीं आता।
वैसे भारत में कई लोग यह बात मानते हैं और मजेदार बात है कि सोनम उनमें से एक हैं। फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में सोनम के साथ दलकीर सलमान नजर आएंगे। अनुजा चौहान के नॉवल पर आधारित यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।
नॉवेल ‘द जोया फैक्टर’ पर आधारित इस दिलचस्प कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर देवी बनी नजर आ रही थीं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal