न्यू अशोक नगर इलाके मे रविवार रात विप्रो कंपनी में तैनात सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है और मृतक की पहचान सनित कुमार (34) के रूप में हुई है.

इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है और उस नोट को सनित ने लिखा है. उस नोट में लिखा है कि ”उसकी पत्नी ऑफिस की एक महिला सहकर्मी से दोस्ती की वजह से उस पर शक करती है, इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाना जरुरी समझा.”
इस मामले में पुलिस ने सनित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह भेज दिया है और सनित के पिता ने बहू व बेटे की सास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं अब मामले की जांच कर पुलिस परिजनों से पूछताछ में लग चुकी है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि ”मूलत: बिहार का रहने वाला सनित कुमार पासवान अपनी पत्नी ज्योति कुमारी व बेटे चीकू के साथ न्यू अशोक नगर इलाके में रहता था. परिवार में पिता अनिल पासवान, मां गीता, दो भाई व एक बहन है. पिता बिहार पुलिस में एएसआई हैं, जबकि सनित 2017 से नोएडा स्थित विप्रो कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था.”
इस मामले में पुलिस को पिता अनिल ने बताया कि ”2014 में शादी के बाद से सनित की पत्नी व सास उसे परेशान कर रहे थे. पिछले करीब तीन सालों से तो उसका जीना तक मुहाल करा हुआ था. रविवार देर रात को सनित ने घर में फांसी लगा ली. नोट में सनित ने पत्नी की वजह से फांसी लगाने के अलावा अपने माता-पिता व भाई बहन से माफी भी मांगी है.” अब पुलिस उस मिले नोट को आधार मानकर मामले की जांच में जुट चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal