दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने Galaxy On Nxt स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है। नए वैरिएंट में 32 की जगह 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा और कंपनी ने इसकी कीमत 16,900 रुपए रखी है। यह दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध है। लॉन्चिंग ऑफर के तौर पर कंपनी इसे खरीदने पर 1000 रुपए की छूट का ऑफर दे रही है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन के लिए ईएमआई स्कीम भी उपलब्ध है जो 1878 रुपए प्रति माह से शुरु होती है। साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड धारकों को 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पुराने फोन के एक्सचेंज पर 16000 रुपए तक का डिस्काउंट देगी।
फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट में 2.5डी गौरिल्ला ग्लास स्क्रीन के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और फुल मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दिया गया है। फोन में 1.6Ghz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है। एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में 3 जीबी की रैम है। फोन की इंटनल स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3300mAh की बैटरी मौजूद है, साथ ही ऐप्स को छिपाने के लिए सैमसंग का S-secure सिस्टम मौजूद है। फोन के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।
कंपनी ने 32 जीबी वाले Galaxy On Nxt को भारत में पिछले साल लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के दौरान उसकी कीमत 18940 रुपए थी और वर्तमान में 15000 रुपए में बिक रहा है। अगर स्पेसिफिकेशन के हिसाब से देखा जाए तो इस फोन का सीधा मुकाबला मोटो जी5 प्लस, ऑनर 6एक्स, शियोमी रेडमी नोट 4 और कूलपैड कूल 1 डुअल स्मार्टफोन से है।