दरअसल शो के दौरान करीना ने सैफ से शादी शुदा जिंदगी को लेकर कई सवाल पूछे। करीना ने सैफ से पूछा कि, ‘सैफ वो क्या एक चीज है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में जरूर करनी चाहिए। ऐसा कुछ जो शादी के बीच जोश को बनाए रखे ?’ करीना का ये सवाल सुनते ही सैफ ने जवाब देने में देर ना करते हुए सीधे कहा, ‘रोल प्ले’। सैफ का ये जवाब सुनते ही करीना शरम से लाल हो गईं।
दरअसल शो के दौरान करीना ने सैफ से शादी शुदा जिंदगी को लेकर कई सवाल पूछे। करीना ने सैफ से पूछा कि, ‘सैफ वो क्या एक चीज है जो लोगों को अपनी शादीशुदा जिंदगी में जरूर करनी चाहिए। ऐसा कुछ जो शादी के बीच जोश को बनाए रखे ?’ करीना का ये सवाल सुनते ही सैफ ने जवाब देने में देर ना करते हुए सीधे कहा, ‘रोल प्ले’। सैफ का ये जवाब सुनते ही करीना शरम से लाल हो गईं।
गौरतलब है कि करीना कपूर खान के इस शो का दूसरा सीजन शुरू हुआ है। उनके शो पर अब तक परिवार के सभी सदस्य शामिल हो चुके हैं। पति सैफ अली खान, उनकी बहन सोहा अली खान, सास शर्मिला टैगोर। तो वहीं हाल ही में सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी शो में आ चुकी हैं। इस दौरान सारा और करीना की केमिस्ट्री की भी खूब चर्चा हुई थी।