सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 10750 के पार निकला, IT शेयरों में तेजी

 ग्लोबल बाजार से मिले अच्छे संकतों के दम पर घरेलू शेयर बाजारों ने भी दमदार शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. हालांकि, एसजीएक्स निफ्टी सपाट नजर आ रहा था. लेकिन, सेंसेक्स ने 135 अंकों के साथ मजबूत शुरुआत की. वहीं, निफ्टी भी 10750 के ऊपर निकलने में कामयाब रहा. हालांकि, कच्चे तेल में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल आने से घरेलू स्तर पर घबराहट जरूर है, लेकिन बवाजूद इसके सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छा कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 35 अंक की बढ़त के साथ 35,354 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 38 अंक की उछाल के साथ 10,780 के स्तर पर हुई.

ईरान डील टूटने से कच्चे तेल में उबाल
ईरान डील टूटने से कच्चे तेल में उबाल आया है. इससे क्रूड की सप्लाई पर असर पड़ा है. क्रूड में करीब 3 फीसदी का उछाल आया है और इसके भाव 77 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया है. फिलहाल, सेंसेक्स करीब 87 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 35406 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 20 अंक यानि 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 10752 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

स्मॉलकैप चढ़े, मिडकैप में सुस्ती
शुरुआती कारोबार में स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18130 के स्तर के आसपास दिख रहा है. लेकिन मिडकैप शयरों में आज सुस्ती नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी का कमजोरी के साथ 16518 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ऑयल एंड गैस शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है.

रियल्टी शेयरों में गिरावट
बाजार में रियल्टी शेयरों के छोड़कर सभी अहम सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बैंकिंग शेयरों में हो रही खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 26210 के स्तर पर पहुंच गया है. शुरुआती कारोबार में आईटी, ऑटो, एमएमसीजी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है. निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.61 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.23 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.19 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में 0.09 फीसदी की हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com