अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती नजर आ रही है। सुशांत ने फांसी के फंदे को बनाने के कथित रूप से कॉटन से बने जिस कुर्ते का इस्तेमाल किया था, उसकी टेंसिल स्ट्रेंथ टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह कपड़ा 200 किलो तक वजन उठा सकता है, जबकि सुशांत का वजन 80 किलो था। पहले कहा जा रहा था कि यह कपड़ा सुशांत का वजन नहीं सह सकता था। कपड़े के रेशे और सुशांत की गर्दन पर मिले रेशे एक जैसे हैं।
सुशांत के कमरे की सामने आई नई तस्वीर में दो चीजें हैं। एक- पंखे से लटकता कटा हरे रंग का कुर्ता और दूसरी- एक बाथरोब बेल्ट। इससे यह शक हो रहा कि सुशांत ने कुर्ते से फांसी लगाई या बाथरोब की बेल्ट से उनका गला घोंट कर हत्या कर दी गई।
सीबीआई ने रविवार को सुशांत के रूम में डमी टेस्ट किया था। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के कमरे के अंदर का डायग्राम फॉरेंसिक, मुंबई पुलिस और सीबीआई ने बनाया था। पंखे से मेट्रेस तक की ऊंचाई पांच फीट 11 इंच है। गूगल के मुताबिक सुशांत की लंबाई पांच फीट 10 इंच थी, लेकिन सुशांत कहते थे कि उनकी लंबाई छह फीट थी।
मेट्रेस, समेत बेड की ऊंचाई एक फीट नौ इंच है। इसमें मेट्रेस की ऊंचाई आठ इंच है। कमरे की छत से मेट्रेस की ऊंचाई नौ फीट तीन इंच है। पीओपी से फ्लोर तक की ऊंचाई आठ फीट 11 इंच है। आठ फीट 11 इंच की पोजिशन में सुशांत की बॉडी मिली थी। बाथरोब की बेल्ट टूटी हुई थी। कूपर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया था कि मौत 10 से 12 घंटे पहले हुई थी।
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि रिया और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को सीबीआई से समन नहीं मिला है। कुछ जगह गलत खबरें चल रही हैं। उधर, सीबीआई की टीम ने सुशांत के रसोइए नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से तीसरी बार पूछताछ की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal