रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुशांत के निधन के बाद से कई यूजर्स ने कृति सेनन को लेकर गलत कमेंट्स किए कि उन्होंने सुशांत के लिए सोशल मीडिया पर कुछ नहीं लिखा। हालांकि सुशांत के निधन के दूसरे दिन कृति ने बहुत ही भावुक पोस्ट लिखा था।
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं। अपनी इन पोस्ट्स में सोशल मीडिया को फेक बताया है। कृति ने लिखा- ‘यह बहुत ही अजीब बात है कि हमेशा ट्रोलिंग और गॉसिप करने वाली दुनिया अचानक आपके जाने के बाद आपके लिए अच्छा और पॉजिटिव कह रही है।
अगर आप किसी के जाने के बाद उसके लिए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं करते या पब्लिकली कमेंट नहीं करते तो इसका मतलब आपको उसके जाने का दुख नहीं है।
कृति अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं, कोई अंतिम संस्कार में जा रहा होगा तो गाड़ी के शीशे को नीचे करके फोटो लेने के लिए बोलेंगे ताकि आपकी फोटो क्लियर आ सके।
मौत को लेकर बनाई गई कहानियों को सच मान लेना या फिर ये सोचना कि वो सब जानते हैं या फिर जो वो सोचते हैं वही सच है। ये गलत है। जर्नलिज्म की भी कोई सीमा तय होनी चाहिए।
कृति ने कहा- ग्लैमरस दुनिया में रहते हुए भी हम लोग नॉर्मल इंसान हैं और हमारे अंदर भी आप लोगों की तरह फीलिंग्स होती हैं।किसी के बारे में बुरा मत बोलो जैसे कि आप जो सोचते हैं वही सच है।
ब्लाइंड गेम खेलना बंद करें, अगर आपको कुछ पता है तो नाम लेकर बताइए वरना बोलिए ही मत। आपको नहीं पता ये सारी चीजें दूसरों की जिंदगी कितनी प्रभावित करती हैं।
कृति ने आगे लिखा, हमें ये बातें बोलनी बंद करनी होगी कि लड़के नहीं रोते, ऐसे नहीं रोते, रो मत और स्ट्रॉन्ग बनो। आप अपना टाइम लो और चीजें ठीक करो। परिवार से बात करो जो आपसे बहुत प्यार करता है। वो आपकी ताकत हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे।