बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Toqueer Khan) अपनी गेम प्लानिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। जब से टीना दत्ता और शालीन भनोट से उन्होंने अपनी दोस्ती तोड़ी है, तब से दर्शक उनके गेम प्लान की तारीफ कर रहे हैं। बिग बॉस का हिस्सा होने की वजह से सुम्बुल आए दिन किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों वह फहमान खान संग अपनी दोस्ती को लेकर लाइमलाइट बटोर रहीं हैं।

सुम्बुल तौकीर खान ने बनाया रिकॉर्ड
19 वर्षीय सुम्बुल तौकीर खान, बिग बॉस 16 की सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट हैं। यही नहीं, बल्कि वह बिग बॉस के इतिहास की अब तक की इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने इतनी कम उम्र में घर में 100 दिन पूरे कर लिए और तॉप 9 तक पहुंच गईं। सुम्बुल द्वारा इस माइलस्टोन को अचीव करने पर ‘इमली’ को स्टार और उनके खास दोस्त कहे जाने वाले फहमान खान ने उन्हें बधाई दी।
फहमान खान ने कहा-फायर है तू फायर
फहमान खान ने कहा, ‘क्या हम सबके लिए प्राउड मोमेंट नहीं है कि #SumbulTouqeerKhan #BigBoss हाउस में इतने लंबे समय तक टिकने वाली सबसे छोटी कंटेस्टेंट है। अब और क्या ही बोलें? फायर है तू फायर @TouqeerSumbul। जीत के आना और नहीं जीती तो जल्दी मिलेंगे।’
अर्जुन बिजलानी ने की फहमान की टांग खिचांई
फहमान खान के सुम्बुल की तारीफ करते ही फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी ने उनकी टांग खिंचाई कर दी। उन्होंने कहा, ‘तुम तो बचपन के साथी हो @TouqeerSumbul के प्राउड तो फील करोगे ही। मेरा मतलब है जस्ट फ्रेंड्स…हम्म। वाह क्या ट्रायो है।’

अर्जुन बिजलानी के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी चुटकी ली है। किसी ने मजाकिया अंदाज में अर्जुन को ‘चालाक ब्रो’ बताया, तो किसी ने कहा ‘पंडित जी बड़े शरारती हो।’

चर्चा में है सुम्बुल-फहमान की दोस्ती
सुम्बुल तौकीर और फहमान खान की बॉन्डिंग उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। दोनों ने फेमस शो ‘इमली’ में काम किया है। इसी शो से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। इनकी डेटिंग को लेकर कई रूमर्स हैं, लेकिन कभी भी दोनों ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की। दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal