फिल्म सुपर 30 कई सारे विवादों से गुजरने के बाद अब रिलीज होने के लिए तैयार है. पहले फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी मगर बाद में मणिकर्णिका की रिलीज के चलते सुपर 30 की रिलीज डेट को शिफ्ट करना पड़ा. फिल्म के ना रिलीज होने में मीटू फैक्टर का भी अहम रोल रहा. मगर अब फिल्म दोबारा पटरी पर आती नजर आ रही है. कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म में वापसी हो गई है वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है और जानकारी साझा की है कि फिल्म का ट्रेलर कब आ रहा है. ऋतिक ने पोस्टर के साथ लिखा है- हकदार बनों, सुपर 30 का ट्रेलर, आ रहा है 4 जून को

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal