मंडे को वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की मोस्ट-अवेटेड मूवी सुई धागा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। यह मूवी मौजी (वरुण) और ममता (अनुष्का) नाम के एक प्यारे कपल की कहानी है। इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बेरोजगार मौजी खुद का बिजनेस खड़ा करता है और इस काम के लिए उसकी वाइफ ममता उसे कैसे इंस्पायर करती है। 
दोबारा साथ काम कर रही है अवॉर्ड विनिंग टीम
इस मूवी में ‘मेक इन इंडिया’ थीम पर फोकस किया गया है। इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला रहा है। अनुष्का और वरुण की साथ में यह पहली मूवी होगी।
यशराज फिल्म्स की इस मूवी में नेशनल अवॉर्ड विनिंग राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर शरत कटारिया और मनीष शर्मा ने फिर से साथ काम किया है। वे इससे पहले दम लगाके हईशा मूवी भी बना चुके हैं। सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal