टीवी का पॉपुलर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रोशन भाभी यानी जेनिफर मिस्त्री सोशल मीडिया पर जबदस्त एक्टिव रहती हैं। जेनिफर अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच जेनिफर की कुछ तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। इन तस्वीरों में जेनिफर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को देख उनका हर एक फैन हैरान रह गया। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं।
दरअसल, जेनिफर मिस्त्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को देख उनका हर एक फैन हैरान रह गया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जेनिफर ने खुद कैप्शन में पूरी सच्चाई बताई है। जेनिफर ने कैप्शन में लिखा, ‘थ्रो बैक थर्सडे, इन तस्वीरों को देख अतीत की सुखद यादों में खो गई, जब 2013 में मैं प्रेग्नेंट थी। मैंने उस दौरान कभी भी अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया था, इसलिए अब सोचा कि शेयर कर देती हूं। हे ईश्वर, मैं तो सोच भी नहीं सकती कि कैसे मैंने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ गए वजन को कम किया था।’
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जेनिफर के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है। वहीं जेनिफर कि इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि वह उन दिनों के कितना याद कर रही हैं जब वह प्रेग्नेंट थीं। वहीं फैन्स भी उनके इन फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों के अबतक हजरों बार देखा जा चुका है। वहीं बिना कैप्शन पढ़े ही कुछ फैन्स एक्साइटमेंट में उन्हें बधाई देने लगे तो वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि अच्छा इस वजह से आप उस वक्त शो से बाहर हुए थे। वहीं कुछ तो ऐसे यूजर भी हैं जो उन्हें दूसरे बच्चे के लिए नसीहत भी देते नजर आए कि क्या एक ही बच्चा ठीक नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal