बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी तो विश्व प्रसिद्द हैं. दुनियाभर में इस जोड़ी को पसंद किया जाता है. हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि काजोल और शाहरुख़ से मिलने की ख्वाहिश के चक्कर में सीमा पार करके एक आदमी भारत में घुस आया था. इस युवक की उम्र 22 साल बताई जा रही है जो कि पाकिस्तानी हैं. सुनने में आया है कि ये युवक 19 महीने से भारतीय जेल में बंद था और अब वो स्वदेश लौट गया है. आपको बता दें पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले के मिंगोरा निवासी अब्दुल्ला को भारतीय अधिकारियों ने 28 मई 2017 को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह वाघा सीमा गेट पर हर शाम होने वाली ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह में शामिल होने आया था.
उस समारोह के खत्म होने के बाद उसने ‘जीरो लाइन’ पार की और थी. इस बारे में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि, ‘वह शाहरुख और काजोल से मिलना चाहता है.’ अधिकारियों ने इस मामले के बारे में ये भी कहा कि, ‘उसे नई दिल्ली के पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा जारी आपातकालीन यात्रा प्रमाणपत्र के आधार पर अटारी-वाघा सीमा के जरिये बुधवार को स्वदेश वापस भेजा गया.’
ये आदमी अपने घर पहुंचने के बाद उसके रिश्तेदारों, पड़ोसियों, मित्रों और शुभचिंतकों से मिला और सभी ने उसे माला पहनाकर उसका स्वागत किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि, ‘वह शाहरुख और काजोल का बहुत बड़ा प्रशंसक है और उसने कलाकारों से मिलने के लिए सीमा पार की थी.’ उसने ये भी कहा कि, ‘भारत के सीमा सुरक्षा बल ने मुझे गिरफ्तार किया और एक थाने में स्थानान्तरित किया. इसके बाद मुझे केन्द्रीय कारागार अमृतसर भेजा गया.’ उसने बताया कि,‘मैंने जेल अधिकारियों के जरिये भारत सरकार को पत्र लिखकर शाहरुख और काजोल से मिलने का इंतजाम करने का अनुरोध किया लेकिन मेरे आग्रह पर कोई जवाब नहीं मिला.’