पंजाब की गुमटाला पुलिस चौकी में 9 जनवरी की रात 12.30 बजे ब्लास्ट हुआ था। जांच में पता चला कि आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर ब्लास्ट किया। ब्लास्ट के थोड़ी देर बाद ही विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया की ओर से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया कि…
पंजाब की गुमटाला पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में वीरवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की दो टीमों ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासिया के साथी सिरसा निवासी बग्गा सिंह के ठिकानों पर छापा मारा। एनआईए की एक टीम ने सुबह पांच बजे आरोपी बग्गा सिंह के एक रिश्तेदार वेदवाला निवासी गुरमीत सिंह उर्फ मीता के घर पर छापा मारा। वहीं, दूसरी टीम ने शहर के गुरुतेग बहादुर नगर में रहने वाले रिश्तेदार के यहां दबिश देकर छानबीन की। एनआईए की यह कार्रवाई करीब छह घंटे चली।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बग्गा सिंह और उसके साथी अमृतसर निवासी पुष्करन सिंह उर्फ सागर को पंजाब की स्पेशल टास्क फोर्स ने 28 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम ने आरोपी बग्गा सिंह के एक रिश्तेदार वेदवाला निवासी गुरमीत सिंह उर्फ मीता के घर पर मौजूद सदस्यों से पूछताछ की। एनआईए ने पूछा कि बग्गा सिंह का यहां किन-किन लोगों से संपर्क और मेलजोल था। एनआईए ने रिश्तेदारों की आर्थिक स्थिति भी जांची। एनआईए ने रिश्तेदारों से उनके कामकाज व बैंक खातों का ब्योरा लिया। पूछताछ करने के बाद एनआईए की टीम सुबह 11 बजे चंडीगढ़ रवाना हो गई।
9 जनवरी की देर रात पुलिस चौकी पर फेंका था ग्रेनेड
बता दें कि पंजाब की गुमटाला पुलिस चौकी में 9 जनवरी की रात 12.30 बजे ब्लास्ट हुआ था। जांच में पता चला कि आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक कर ब्लास्ट किया। ब्लास्ट के थोड़ी देर बाद ही विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया की ओर से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा गया कि पुलिस चौकी पर हमला उसकी तरफ से करवाया गया है। यह धमाका पिछले दिनों पुलिस की ओर से झूठे मुकाबले में बेकसूर दो युवकों की टांगों पर गोलियां मारने का बदला है। इसके बाद एनआईए ने आतंकी हैप्पी पासिया पर पांच लाख का इनाम रख दिया।
बग्गा सिंह के नेटवर्क का पता लगा रही है एनआईए
28 जनवरी 2025 को पंजाब पुलिस ने पुलिस चौकी बम ब्लास्ट मामले में सिरसा की ढाणी काहन सिंह निवासी बग्गा सिंह और अमृतसर निवासी पुष्करन सिंह उर्फ सागर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उक्त दोनों अमेरिका स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने हैप्पी पासिया और कुख्यात नशा तस्कर सरीन भोला के लिए काम करते हैं। मामले की जांच करते हुए एनआईए अब आरोपी बग्गा सिंह के नेटवर्क का पता लगा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal