संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन इस साल ब्राजील में आयोजित किया जा रहा है। इस जलवायु सम्मेलन में ब्राजील की सरकार अपने वर्षा वनों को बचाने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना पर काम कर रही है। इसके तहत ब्राजील सरकार ने अपने वर्षा वनों को बचाने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए दुनियाभर के देशों से फंड जुटाने का लक्ष्य तय किया है। गौरतलब है कि अब तक ब्राजील सरकार को विभिन्न देशों से 5.5 अरब अमेरिकी डॉलर मिलने का वादा भी मिल गया है।
ब्राजील सरकार की महत्वकांक्षी योजना
यह फंड ब्राजीली राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा का मुख्य प्रोजेक्ट है। यह वर्षा वन बचाने और दुनिया भर का ध्यान जलवायु परिवर्तन की तरफ आकर्षित करने का प्रयास है। ब्राजील को मिलने वाला फंड कर्ज के रूप में होगा, जिसे ‘ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फैसिलिटी’ कहा जाता है। ब्राजील को उम्मीद है कि वह देशों को यह समझाने में सफल होगा कि जंगलों को बचाने से पूरी दुनिया को फायदा होगा क्योंकि इससे ग्रह को गर्म करने वाले भारी मात्रा में उत्सर्जन को सोखा जा सकेगा।
इन देशों ने फंड देने का एलान किया
नॉर्वे की सरकार ने ब्राजील की इस योजना के लिए 3 अरब अमेरिकी डॉलर देने का वादा किया। ब्राजील सरकार का लक्ष्य पहले कुछ वर्षों में इस फंड के लिए 25 अरब डॉलर जुटाना है, जिसे बाद में फिक्स्ड रेट एसेट्स के जरिए 125 अरब डॉलर में बदला जाएगा। इस फंड से विकासशील देशों की मदद की जाएगी, जिससे वे अपने यहां के वर्षा वन को बचा सकें। कांगो से लेकर कोलंबिया तक 70 से ज्यादा घने जंगलों वाले देशों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी, जिन्हें भुगतान किया जाएगा। जो देश जंगलों की रक्षा करने में विफल रहेंगे, उनके भुगतान में कटौती की जाएगी।
अन्य वादों में इंडोनेशिया से 1 अरब अमेरिकी डॉलर और फ्रांस से पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर, साथ ही नीदरलैंड से 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर और पुर्तगाल से 10 लाख अमेरिकी डॉलर मिलने का वादा शामिल है। ब्राजील सरकार ने फंड शुरू करने के लिए 1 अरब अमेरिकी डॉलर की घोषणा की थी। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जर्मनी योगदान का एलान कर सकता है। लेकिन यह साफ़ नहीं था कि कितने और देश ऐसा करेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने गुरुवार को इस पहल का समर्थन किया, लेकिन कोई वादा करने से मना कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal