सिनेमा में खलनायकों की मौजूदा हालत से क्यों दुखी हैं शक्ति कपूर? बताया

अभिनेता शक्ति कपूर का मानना है कि आधुनिक सिनेमा से विलेन गायब होते जा रहे हैं. शक्ति रिएलिटी टीवी शो “हाई फीवर… डांस का नया तेवर” में पहुंचे थे. गुलशन ग्रोवर के साथ शो में पहुंचे शक्ति ने सिनेमा के बारे में यहां अपने विचार रखे. बॉलीवुड शुरू से विलेन के किरदार के लिए एक यूनिक अनुभव देने के लिए जाना जाता है. विलेन के द्वारा रोमांटिक सीक्वेंस तो आधुनिक सिनेमा में ही देखा जा रहा है.अभिनेता शक्ति कपूर का मानना है कि आधुनिक सिनेमा से विलेन गायब होते जा रहे हैं. शक्ति रिएलिटी टीवी शो "हाई फीवर... डांस का नया तेवर" में पहुंचे थे. गुलशन ग्रोवर के साथ शो में पहुंचे शक्ति ने सिनेमा के बारे में यहां अपने विचार रखे. बॉलीवुड शुरू से विलेन के किरदार के लिए एक यूनिक अनुभव देने के लिए जाना जाता है. विलेन के द्वारा रोमांटिक सीक्वेंस तो आधुनिक सिनेमा में ही देखा जा रहा है.  सैफ की बेटी का वीडियो Viral, हुई मां अमृता सिंह से तुलना  उन्होंने कहा- ट्रेंड बदल रहा है और विलेन्स आधुनिक सिनेमा से गायब होते जा रहे हैं, किसी भी अभिनेता को हर रोल के साथ बहुमुखी और अच्छा होना चाहिए. शक्ति के विचारों से सहमत होते हुए गुलशन ग्रोवर ने कहा- सिनेमा एक्शन को एक पूरी तरह नए लेवल पर ले गया है, हमें आधुनिक सिनेमा में कोई भी एक्टर विलेन का समर्पित किरदार करता नहीं नजर आता है.  श्रद्धा की शादी के कयासों पर बोले शक्त‍ि, दामाद के बारे में कहा ये  बता दें कि शक्ति कपूर ने 700 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है और उन्हें निगेटिव और कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता है. उन्हें रॉकी, कुरबानी, हिम्मतवाला, हीरो, राजा बाबू और अंदाज अपना अपना में शक्ति कपूर ने शानदार काम किया. हालांकि वह कुछ ही फिल्मों में नजर आते थे लेकिन जिन फिल्मों में वह होते थे वहां समां बांध देते थे.

उन्होंने कहा- ट्रेंड बदल रहा है और विलेन्स आधुनिक सिनेमा से गायब होते जा रहे हैं, किसी भी अभिनेता को हर रोल के साथ बहुमुखी और अच्छा होना चाहिए. शक्ति के विचारों से सहमत होते हुए गुलशन ग्रोवर ने कहा- सिनेमा एक्शन को एक पूरी तरह नए लेवल पर ले गया है, हमें आधुनिक सिनेमा में कोई भी एक्टर विलेन का समर्पित किरदार करता नहीं नजर आता है.

बता दें कि शक्ति कपूर ने 700 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है और उन्हें निगेटिव और कॉमिक रोल्स के लिए जाना जाता है. उन्हें रॉकी, कुरबानी, हिम्मतवाला, हीरो, राजा बाबू और अंदाज अपना अपना में शक्ति कपूर ने शानदार काम किया. हालांकि वह कुछ ही फिल्मों में नजर आते थे लेकिन जिन फिल्मों में वह होते थे वहां समां बांध देते थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com