सुशांत सिंह राजपूत के ख़ास दोस्त और उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पठानी लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं और एक्टर से जुड़ी कुछ ऐसी बातों का खुलासा कर रहे हैं जो यकीनन आप और हम नहीं जानते होंगे। सिद्धार्थ के कुछ बयान पहले भी सामने आ चुके हैं और अब उन्होंने ज़ूम से बातचीत में इस बात खुलासा किया है कि सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत के बाद एक्टर की हालत बहुत ख़राब हो गई थी।

आपको याद होगा कि सुशांत की मौत के ठीक 6 दिन पहले यानी 8 जून को उनकी एक्स मैनेजर दिशा दिशा सालियान की मौत हो गई थी। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी। सिद्धार्थ ने बताया कि सुशांत, दिशा की मौत के बाद काफी परेशान थे। इस खबर से उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि वो रोते-रोते बेहोश तक हो गए थे।
बातचीत में सिद्धार्थ ने बताया, ‘सुशांत, दिशा से केवल एक बार मिले थे, वो बहुत कम वक्त के लिए उनकी मैनेजर रही थीं। लेकिन दिशा की मौत के बाद जो खबरें आईं उनमें सुशांत के नाम का भी बार-बार जिक्र किया जा रहा था, वो इस बात से भी काफी अपसेट थे कि दिशा के साथ उनका नाम क्यों लिया जा रहा है। उस दिन मैं और सुशांत कि बहन उनके घर पर थे, और रिया जा चुकी थीं। सुशांत की बहन ने उन्हें संभाला, उन्हें खाना खिलाया, पानी पिलाया, लेकिन सुशांत पूरा दिन रोते रहे थे। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी वो रोते-रोते बेहोश तक हो गए थे। उस वक्त मैं और सुशांत की बहन वहीं थे, मैंने सुशांत के पहले ऐसे कभी नहीं देखा था’।
सुशांत छोड़ना चाहते थे एक्टिंग: इससे पहले ज़ूम को ही दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया था कि सुशांत ने उन्हें जनवरी के पहले हफ्ते में फोन किया था, और कहा था, ‘प्लीज वापस आ जाओ। मुझे लगता है कि हम एक-साथ मिलकर कुछ कर सकते हैं। अब मैं और एक्टिंग नहीं करना चाहता। मैं और तुम मिलकर वर्चुअल रिएलिटी या किसी दूसरी फील्ड में कुछ काम शुरू कर सकते हैं। इसके लिए तुम बिल्कुल सही इंसान हो मुझे इस पर पूरा यकीन है। तुम अपनी नौकरी छोड़ दो, मैं तुम्हें उतनी ही सैलरी दूंगा।’ दोस्त ने बताया कि सुशांत एक्टिंग नहीं करना चाहते थे सुशांत ने भावुक होकर कहा था, ‘ये सब एक्टर हैं और सब एक्टिंग कर रहे हैं।’ Photo Credit- Viral Bhayani Insta
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal