सिंघु सीमा पर एक किसान की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने से किसान की मौत हुई है। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में टीडीआई सिटी के सामने किसान की मौत हो गई।

मृतक की पहचान अजय (32) गांव बरोदा सोनीपत के तौर पर हुई है। अजय के पास एक एकड़ जमीन थी और वह जमीन ठेके पर लेकर खेती करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि मौत ठंड लगने से हुई है। परिजनों के अनुसार, अजय रात को खाना खाकर सोया था लेकिन सुबह नहीं उठा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ‘मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो! सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है। इसका संपूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं।’
असम में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया, जो गुवाहाटी में जनता भवन के सामने किसान संघों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal