एजेंसी/
टीम इंडिया में धाकड़ ओपनर रह चुके वीरेंद्र सहवाग ने कहा, इस बार भारत में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप बेहद रोमांचक और पिछले टूर्नामेंटों के मुकाबले ज्यादा आकर्षक होने वाला है।
उनके अनुसार, पिछले कुछ समय से बल्लेबाजों के खेल में ज्यादा आक्रामकता आई है, हालांकि गेंदबाजों की क्षमता से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
वीरेंद्र सहवाग ने पत्रकारों से एक सूक्ष्म वार्ता के दौरान कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में सबसे पहला नाम भारतीय टीम का है।
इस बार ऑस्ट्रेलिया की नहीं है दावेदारी
अन्य तीन टीमों में सहवाग ने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नाम लिया। भारत और न्यूजीलैंड एक ग्रुप से हैं। इसी ग्रुप में वनडे वर्ल्ड कप 2015 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया भी है।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को नजरअंदाज करना चौंकाने वाला है। अगर ऑस्ट्रेलिया के पिछले कुछ प्रदर्शनों पर नजर दौड़ाए तो नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 मैच जीता था, उसके बाद कंगारू टीम द्वारा खेले 5 मैचों में उसे एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हो पाई लेकिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में कंगारू टीम ने रोमांचक जीत के साथ वापसी की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
