सलमान खान की फिल्म लव यात्री जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. सलमान खान ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में कहा कि वह इस पर्व को काफी एन्जॉय करते हैं, और कुछ सालों पहले तक वह कन्सर्ट में भी जाते थे.
उन्होंने बताया कि डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक के साथ उन्होंने काफी कंसर्ट किये हैं. इसी क्रम में उन्होंने आमिर खान से जुड़ी एक याद शेयर करते हुए बताया कि वो और आमिर किसी डांडिया शो का हिस्सा बने थे और डांडिया नाईट के दौरान आमिर खान ने अपनी डांडिया स्टिक ऑडियंस में फेंक दी थी. फिर क्या था वो स्टिक इतनी तेज गति से गई थी कि दो फैन्स को चोट लग गई थी और उन्हें टाँके भी डलवाने पड़े थे. शाहरुख़ खान और सलमान खान की भी एक तस्वीर हाल ही वायरल हुई थी. वह तस्वीर भी दोनों ने जब साथ डांडिया खेला था, तबकी थी. सलमान आगे कहते हैं कि ‘ढोली तारो’ आज भी उनका सबसे पसंदीदा गरबा सांग है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal