सलमान खान ने शहनाज से बिग बॉस छोड़ने को कहा

कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में आज रात वीकेड वार एपिसोड दिखाया जाएगा. जहां शो के होस्ट सलमान खान घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते नजर आने वाले हैं.

ऐसा लग रहा है, बिग बॉस शो के होस्ट सलमान घर के किसी भी कंटेस्टेंट का ड्रामा झेलने के मूड में नहीं हैं. वीकेंड का वार प्रोमो के एक वीडियो में सुपरस्टार होस्ट शहनाज गिल को डांटते हुए दिखते हैं और उन्हें घर से बाहर जाने के लिए कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि शहनाज शो के इस सीजन की सलमान की पसंदीदा प्रतिभागियों में से एक है.

वहीं मेकर्स द्वारा साझा की गई शो के प्रोमो में सलमान शहनाज गिल पर नाटक करने और खुद को चोट पहुंचाने को लेकर गुस्सा होते दिखे.

सलमान शहनाज से कहते हैं कि अगर हर कोई आपको ‘जीलस’ कहता है तो वैसे ही बन जाओ. यह सुनने के बाद शहनाज रोना शुरू कर देती हैं. इसके अलावा वह सलमान पर विश्वासघात करने का भी आरोप लगाती हैं और फ्लोर पर बैठकर रोने लगती हैं.

सलमान उन्हें अपने सामने ड्रामा जारी रखने के लिए मना करते हैं, क्योंकि जिस तरह वो उनका सम्मान करते हैं, वैसे ही वापसी में इज्जत भी पाना चाहते हैं. शहनाज होस्ट सलमान से कहती हैं कि वह शो में नहीं रहना चाहतीं, बल्कि अपने घर जाना चाहती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com