सरकार बताए कि पांच वर्ष में प्रदूषण खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए विजय गोयल: दिल्ली

भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम से दस सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा, दिल्ली में आप की सरकार प्रदूषण को लेकर पराली पर शोर मचा रही है। लेकिन, पंजाब जहां आप के 19 विधायक हैं उनके इलाकों में खुलेआम पराली जल रही है और वह उनका समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खुद आप के पंजाब के संयोजक रहे सुखपाल सिंह खैरा ने लुधियाना में सार्वजनिक रूप से पराली जलाई थी। भाजपा नेता ने सवाल किए कि सरकार बताए कि पिछले पांच वर्ष में प्रदूषण खत्म करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए। पिछले ऑड-इवेन की रिव्यू रिपोर्ट में जिन 17 कदमों को उठाने की बात कही थी उस पर क्या किया?

विजय गोयल ने सवाल किया कि जितनी बसें शीला सरकार में चल रही थीं, क्या आज उतनी बसें चल रही हैं ? सड़कों पर एयर प्यूरीफायर लगाने की बात दिल्ली सरकार ने कही थी उसका क्या हुआ? इलेक्ट्रिक बसें क्यों नहीं आई? स्मॉग टावर क्यों नहीं बनाए गए? 1300 करोड़ रुपये पर्यावरण सेस का उपयोग क्यों नहीं किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com