देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। झारखंड में तबरेज अंसारी को कथित तौर पर ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाने के कारण भीड़ ने मिलकर इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई। अब ये मुद्दा संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गया है। जहां एक एनजीओ ने इस मुद्दे के संबंध में बताया है।

इस मुद्दे पर AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। ओवैसी ने लिखा है कि संघियों ने ऐसे कारनामे किए हैं, जिनकी चर्चा आज यूनाइटेड नेशंस में भी हो रही है। हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को ट्विट करते हुए लिखा है कि, शाबाश, संघी मॉब लिंचर्स, आपने अपने अमानवीय कारणों के चलते भारत के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जिसका उल्लेख संयुक्त राष्ट्र में भी किया जा रहा है।
ओवैसी ने आगे लिखा कि स्कॉटलैंड के न्यायाधीश ने बिल्कुल ठीक कहा है ये संविधान की लिंचिंग है।’ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना चाहती है, वो भी तब जब नफरत को संवैधानिक रूप दिया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal