
मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर न्यूज में आ गई हैं। इस बार वो गोविंदा की फिल्म “क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता” के गाने “पा लिया है प्यार तेरा” को अपने देशी अंदाज में गा कर लोगों की खूब वाहवाही लूट रही हैं।
उनका ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सपना की एक अदा सोशल मीडिया के सर्वर डाउन कर देती है, वो इसलिए क्योंकि उनकी हर अदा पर लाखों कॉमेंट चंद सेकेंड में आ जाते हैं। सपना की दिवानगी लोगों पर इस तरह छाई हुई हैं कि जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। उनके इस वीडियो को देख कर फैंस भी उत्साहित है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal