फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सबसे हॉट और बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोनी का आज 36वां जन्मदिन है.

वर्ष 2011 में रिएलटी शो ‘बिग बॉस 5’ में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लेने वाली सनी को फिल्मकार महेश भट्ट ने घर (बिग बॉस के घर) के अंदर ही फिल्म का प्रस्ताव दे दिया था.
सनी लियोनी के नाम से मशहूर अदाकारा का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.

उनका जन्म 13 मई 1981 को आंटारियो में सरन्या के एक सिख परिवार में हुआ था.
वर्ष 2011 में अदाकारा डेनियल वेबर के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी.

‘जैकपॉट’, ‘एक पहेली लीला’ ‘मस्तीजादें’ फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने वाली सनी कई फिल्मों में विशेष भूमिका भी निभा चुकी हैं.
शाहरूख खान की ‘रईस’, जॉन अब्राहम की ‘शूट आउट एट वडाला’ में उनके आइटम नंबर काफी मशहूर हुए.

हिंदी के अलावा सनी तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और कई वीडियो गीत में नजर आ चुकी हैं.

साथ ही एमटीवी के रिएलटी शो ‘स्पिल्ट्स्विला’ सीजन 7-8 की मेजबानी भी कर चुकीं हैं.





Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal