बॉलीवुड एक्ट्रेस Sunny Leone ने एक्टर Sunny Deol से माफी मांगी है। सनी लिओनी ने इस साल सिंगापुर में हुए इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स IBFA 2019 के दौरान सनी देओल खुलेआम माफी मांगी। अवॉर्ड्स शो में सारे भोजपुरी एक्टर्स और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी थे।

अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस सनी लिओनी ने सनी देओल को इसलिए माफ करने को कहा क्योंकि कई जोक्स और मीम्स दोनों के एक ही नाम की वजह से बनते हैं। लिओनी के जवाब में देओल मुस्कुरा दिए और सिर हिलाकर रिस्पॉन्स किया। इस इवेंट में जरीन खान भी मौजूद थीं।
इंटरनेशनल भोजपुर फिल्म अवॉर्ड्स में रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निहरुआ, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, काजल राघवानी जैसी कई हस्तियों ने शिरकत की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal