भाजपा नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस के गिरफ्तार पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की छह कारोबारी कंपनियां हैं और शिवसेना के दो नेता उसके साझेदार हैं। बता दें, वाजे को एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक लदी एसयूवी मिलने के मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे निलंबित कर दिया है। वाजे का नाम मनसुख हीरेन की मृत्यु के मामले की जांच में सामने आया।
सोमैया ने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता संजय माशेलकर व विजय गवई सचिन वाजे के साझेदार हैं। भाजपा नेता के अनुसार वाजे की छह कंपनियों के नाम हैं-मल्टीबिल्ड इंफ्राप्रोजेक्ट्स लि., टेकलीगल सॉल्यूशंस प्रालि, डीजीनेक्स्ट मल्टीमीडिया लि व तीन अन्य।
सचिन वाजे मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पद पर था। मनसुख केस में नाम आने के बाद एनआईए ने उसे गिरपफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे 25 मार्च तक हिरासत में सौंपा है। मनसुख हीरेन उस एसयूवी का मालिक था, जो मुकेश अंबानी के घर के बाहर पार्क की गई थी।
इस बीच भाजपा नेता नीतेश राणे ने आरोप लगाया है कि मुंबई के कुछ बुकी भी वाजे के संपर्क में थे। ये बुकी आईपीएल शुरू होने के पहले वाजे से संपर्क में थे। बुकी को धमकी दी जाती थी कि यदि उन्होंने पैसा नहीं दिया तो उन्हें गिफ्तार कर उनके सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया जाएगा।