संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी आज

संसद पर आतंकी हमले को 24 साल पूरे हो गए हैं। 2001 में आज ही के दिन आतंकवादियों ने देश की संसद को निशाना बनाया था, जिसमें कई वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। ऐसे में पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सबसे पहले श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद पीएम मोदी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी जवानों की तस्वीरों के पास पुष्प अर्पित किए।

CISF के जवानों ने दी श्रद्धांजलि
13 दिसंबर 2001 को हुए संसद हमले की याद में आज संविधान सदन (पुरानी संसद भवन) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान CISF के जवानों ने ‘सम्मान गार्ड’ दिया, जिसके बाद कुछ मिनट का मौन भी रखा गया था। इससे पहले 2023 तक CRPF के जवान ‘सलामी शस्त्र’ दिया करते थे। मगर अब CISF के जवान बलिदानों को सलामी देते हैं।

कई वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा श्रद्धांजलि देने वालों की कतार में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, जीतेंद्र सिंह और अर्जुन राम मेघवाल भी नजर आए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लातूर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया।

संसद हमले में हुई थी 9 की मौत
13 दिसंबर 2001 को हथियारों से लेस 5 आतंकी संसद भवन में घुस गए थे। इस दौरान संसद में तैनात सुरक्षाबलों ने कई अपनी जान दांव पर लगाकर आतंकियों को संसद भवन में घुसने से रोका था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के 6 जवान और संसद सुरक्षाबल के 2 जवान समेत 1 टीवी पत्रकार की जान चली गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com