फिल्म ‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। एक्ट्रेस ने अपने रूसी ब्वॉयफ्रेंड एंड्रे कोसचीव संग गुपचुप तरीके से रचाई। उदयपुर में हुई इस ग्रांड वेडिंग में बॉलीवुड के सिर्फ दो लोगों को न्योता मिला था।

श्रिया सरन ने अपनी शादी में फिल्म ‘पुली’ के को-एक्टर मनोज बाजपेयी और अपनी पड़ोसन शबाना आजमी को बुलाया था। 12 मार्च को एक्ट्रेस ने शादी रचाई। इससे पहले 11 मार्च को प्री-वेडिंग पार्टी भी रखी गई थी।
तस्वीरों को देखकर साफ है कि इन लव बर्ड्स की शादी हिन्दू रीति-रिवाजों से हुई। लाल रंग के जोड़े में श्रिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं रूसी दूल्हे ने शेरवानी में सबको इंप्रेस किया। संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस ने नीले रंग का लहंगा पहना था। वहीं, एंड्रे कोसचीव नीले रंग की बंडी और शर्ट-पैंट में नजर आए। 
शादी की रस्मों के बीच दूल्हे राजा ने एक्ट्रेस श्रिया सरन की तारीफ करते हुए शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ का एक डायलॉग सुनाया। जैसे ही उन्होंने अपनी लाइन्स पूरी की, एक्ट्रेस ने सबके सामने अपने दूल्हे को चूम लिया। 
श्रिया सरन तेलगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने तमिल, कन्नड और मलयाली फल्में भी की हैं। बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से डेब्यू किया। वह फिल्म ‘आवारापन’, ‘मिशन इस्तांबुल’ और ‘दृश्यम’ में भी नजर आ चुकी हैं। एंड्रे कोसचीव रूस के सेंट पीटसबर्ग के रहने वाले हैं। उनके परिवार में मां और भाई हैं। उन्होंने स्टॉकहोम स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है। वह Domavkusnee नामक के रेस्त्रां चेन के मालिक हैं। साल 2005 में उन्हें बेस्ट यंग एन्ट्रेप्रेनर अवॉर्ड मिला था। 
देखे विडियो:-
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
