टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, कुशल ने सुसाइड किया है. खुदकुशी की खबर को कुशल के दोस्त करणवीर बोहरा-चेतन हंसराज ने कंफर्म किया है. बीती रात घर पर कुशल का शव लटका मिला. आज दोपहर 1 बजे कुशल का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कुशल के निधन का शॉकिंग खबर एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. कुशल करणवीर अच्छे दोस्त थे. करणवीर बोहरा ने कुशल पंजाबी की तस्वीरें शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
उन्होंने कैप्शन में लिखा- ”तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है. अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं. मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे. जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया. लेकिन मुझे क्या पता था.”
”डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, फादरहुड और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, खुशमिजाज नेचर और गर्मजोशी… मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा. तुम्हें हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने अपना पूरा जीवन जिया.”
कुशल को पिछली बार सीरियल इश्क में मरजावां में देखा गया था. कुशल पंजाबी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने यूरोपियन लड़की से शादी की, उनका एक बेटा भी है.
जिसका जन्म 2016 में हुआ था. कुशल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. वे कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal