अखिलेश यादव सरकार में कद्दावर मंत्री रहे इटावा से विधायक शिवपाल सिंह यादव को भरोसा है कि महागठबंधन के कारण भारतीय जनता पार्टी की हालत पतली हो रही है। महागठबंधन भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में आसानी से हरा देगा।
पैक्सफेड चुनाव में तोताराम यादव के हंगामे के सवाल पर कहा कि चुनाव में जमकर बेईमानी हो रही है। जब नामांकन ही नहीं करने दे रहे तो चुनाव क्या होगा। हम तो कह रहे हैं कि अब चुनाव बन्द कर इसका भी सरकारीकरण कर दो। शिवपाल सिंह जागीर विकास खंड के पर्वतपुर हवेली में राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य अर्चना राठौर के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal