इस मामले में आदिवासी युवती से गैंगरेप करने वाले तीनों फरार आरोपितों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. इस मामले में मोरवा पुलिस ने बीते मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत की और उन्होंने इस मामले में बताया कि ” यह घटना बीते रविवार की शाम भूसा मोड स्थित शिव मंदिर के पास की है.

दरअसल गैंगरेप करने के बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया था. मोरवा टीआई नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीनों आरोपितों निशार खान (16), दिनेश कुमार शाह (20) तथा रमेश शाह (18) को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपितों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 396/19 धारा 376, 376 (डी), 323 आईपीसी एवं 3-2(5) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.”
वैसे इस मामले को ऐसा पहला मामला नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं. फिलहाल इस मामले में सभी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की जा चुकी है जो जल्द पूरी कर ली जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal