हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने कुछ समय पहले ही बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है। सपना चौधरी ने दिल्ली विधानसभ चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में खूब प्रचार किया हैं। वही दिल्ली चुनाव से पहले से दिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले 2 महीने से लगातार नागरिकता कानून पर विरोध चल रहा हैं। ऐसे में पहली बार शाहीन बाग़ को लेकर सपना चौधरी ने चुप्पी तोड़ी हैं।
दिल्ली में भाजपा की और से चुनाव प्रचार में शामिल रही सपना चौधरी ने बातचीत में बताया की, एक मनुष्य के कई सारे अवतार होते हैं। अब उसी अवतार को दिखने का पहला मौका मुझे आज मिला हैं। इसी लिए में भाजप से जुड़कर चुनाव प्रचार किया है।
वहीँ सपना चौधरी ने दिल्ली शाहीन बाग को लेकर कहा कि, शाहीन बाग वाला मुद्दा नेगेटिव मुद्दा है और मुझे नेगेटिव मुद्दे पर बोलना ठीक नहीं लगता मेरे ख्याल से जो लोग वहां विरोध करने बैठे हैं उन्हें अब अपने अपने घर चले जाना चाहिए। इस विरोध से चुनाव पर कोई बड़ा सारा नहीं पड़ेगा। क्यूंकि दिल्ली के लोग ज्यादा पढ़े लिखे हुए हैं. इस लिए उन लोगों को सही और गलत का पता जरूर होगा।