छठ पर प्रशासन अलर्ट: घाटों पर मजिस्ट्रेट से लेकर गोताखोर तक तैनात

आगरा: विजय दशमी पर उटंगन नदी में हुए हादसे के बाद छठ पर्व पर प्रशासन सतर्क है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर सुविधा तक के लिए फूंक-फूंक कर कदम रखे जा रहे हैं। घाटों पर बेरीकेडिंग, गोताखोर, मोटरबोट के अलावा निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई हैं।

खेरागढ़ के डूंगरवाला गांव में 2 अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे से सबक लेकर छठ पर्व पर यमुना घाटों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। निर्धारित स्थान के अलावा अन्य जगह छठ पर्व पर स्नान व पूजा अर्चना के लिए पुलिस और प्रशासन सख्त रहेगा। सोमवार सुबह छठ पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 6 घाटों पर 6 मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी रखेंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह को दशहरा घाट, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय विनोद कुमार को सीताराम घाट रामबाग, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रजत वर्मा को सिकंदरा स्थित कैलाश घाट, डिप्टी कलक्टर दीपक कुमार चौधरी को हाथीघाट, एएसडीएम सदर संदीप यादव को बल्केश्वर और डिप्टी कलक्टर रामकृष्ण चौधरी को पोइया घाट पर ड्यूटी रहेगी। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं। नियमों का पालन करें। निर्धारित स्थल पर ही स्नान करें। सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। भारी पुलिस फोर्स भी घाटों पर मौजूद रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com