सरकार के तमाम दावों के बाद भी ट्रेनों में यात्री जरा भी सुरक्षित नहीं हैं। शाहजहांपुर में लुटेरों ने जनता एक्सप्रेस को अपना शिकार बनाया है।
दो दिन पहले इसी स्थान पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस की तीन बोगियों में बदमाशों ने चेनपुलिंग कर लूटपाट की थी। रात करीब 11 बजे ट्रेन शाहजहांपुर पहुंची थी। वहां से बरेली के लिए रवाना होने के कुछ देर बाद ही चेन पुलिंग की सूचना मिली। जब तक जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंचती बदमाश स्लीपर क्लास बोगी में महिला समेत दो यात्रियों से नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटकर भाग चुके थे। करीब 15 मिनट तक ट्रेन यहां पर खड़ी रही। उसके बाद आगे रवाना कर दिया गया। बरेली पहुंचने पर लूट का शिकार हुए यात्रियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जीआरपी थाना प्रभारी राधेश्याम राव ने बताया कि बदमाशों ने लखनऊ से हरिद्वार जा रहीं रूबी व लखनऊ से देहरादून जा रहे अमन सिंह से उनकी नकदी, मोबाइल आदि सामान लूट लिया। बदमाशों की संख्या चार बतायी जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal