आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म की रणवीर एक रैपर की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं आलिया एक दबंग रोल में दिखाई देगी। फिल्मों के अलावा वे रणबीर कपूर संग अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खासी चर्चा में हैं। आलिया और रणबीर भले ही अभी शादी न कर रहे हो, लेकिन आलिया ने ये तो बता ही दिया है कि अगर उनकी बेटी होगी तो वे उसका क्या नाम रखेंगी।
बता दें कि, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह हालही में अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ का प्रमोशन करने के लिए डांस रियलिटी शो सुपर डांसर में पहुंचे थे। इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने गलती से आलिया को ‘आलमा’ बोल दिया। इस पर आलिया ने कहा कि, ‘आलमा बहुत ही सुंदर नाम है, जब भी मेरी कोई बेटी होगी मैं उसका नाम आलमा ही रखूंगी।’ बताते चलें कि, आलिया और रणवीर की फिल्म ‘गली बॉय’ इस हफ्ते रिलीज को तैयार है। वहीं, दूसरी तरफ आलिया और रणबीर का अफेयर काफी चर्चाओं में हैं। दोनों के फैन्स इस शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पिछले दिनों रणबीर कपूर से शादी के सवाल पर आलिया ने कहा था कि, हालही में हम सभी ने दो शानदार स्टार्स की शादी एंजॉय की है। अब हम सबको शादी सीजन से थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए। लोगों को फिल्में देखनी और फिल्मों में काम करना चाहिए, कुछ और जरूरी काम निपटाने चाहिए और बहुत सारा आराम करना चाहिए। रही बात मेरी शादी की तो जब सही समय आएगा तो मैं शादी भी करूंगी और बच्चे भी करूंगी। एक अन्य इंटरव्यू में आलिया ने यह भी कहा था कि, ‘जब मुझे लगेगा कि अब मुझे बच्चे करने चाहिए तो मैं शादी कर लूंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal