नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं । लंबे समय से खबर आ रही है कि दोनों 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे । ये सब इंडियन आइडल के शो पर शुरू हुआ था । आदित्य और नेहा के घरवाले रिश्ता लेकर पहुंच गए थे। अब ये सब मजाक में हो रहा है या सच में, इस बात का पता तो 14 फरवरी को ही चलेगा ।

शो में अक्सर देखा गया है कि आदित्य, नेहा से प्यार भरी बातें बोलते हैं और वो शरमा जाती हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने शादी से पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बहन की शादी का जिक्र कर रहे हैं। नेहा और आदित्य के साथ टोनी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, ’14 फरवरी को कुछ खास होने वाला है।’
इतना सुनते ही आदित्य नारायण कहते हैं, ‘ये हैं मेरे असली साले साहब।’ आगे टोनी कहते हैं कि ‘इनकी शादी 14 फरवरी को होने वाली है उससे पहले मुझे लगा कि इनके सिंगल रहते-रहते मैं अपना सिंगल (गाना) शूट कर लूं।’ अब खबर आई है कि इस कपल को बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने भी आशीर्वाद दिया है ।
नेहा और आदित्य को आशीर्वाद देते हुए धर्म पाजी की तस्वीर भी सामने आई है । इस फोटो को सोनी टीवी के ऑफीशियल अकाउंट से शेयर किया गया है । इस फोटो को नेहा ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में लगाया । साथ ही लिखा है, ‘Hehehe…Dharam Ji. LOL!’
ता दें कि पिछले दिनों शो में कुमार सानू आए थे । कुमार सानू ने आदित्य नारायण की तरफ से नेहा को लाल चुनरी गिफ्ट की थी। शादी का शगुन मानकर नेहा ने इसे स्वीकार किया था। चुनरी देने के बाद कुमार सानू ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का गाना ‘ओढ़ ली चुनरिया’ गाया
नेहा और आदित्य की शादी के बारे में आदित्य के पिता उदित नारायण का बयान भी आया था । उन्होंने कहा था, ‘दोनों बच्चों की पहले ही साथ में जोड़ी बनाई जा चुकी है । टीवी पर भी लगातार खबरें आ रही हैं । मुझे भी नेहा बहुत पसंद है । मुझे भी अच्छा लगेगा अगर घर में कोई फीमेल सिंगर आ जाएगी ।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal