स्मार्टफोन में अक्सर आग लगने या ब्लास्ट होने की खबरें सामने आती रहती हैं, हालांकि सभी मामलों में ब्लास्ट का कारण एक नहीं होता। शाओमी के स्मार्टफोन रेडमी नोट 7 प्रो में ब्लास्ट होने की खबर है। कहा जा रहा है कि एक शख्स के बैग में Redmi Note 7 Pro था और उसमें ब्लास्ट हो गया।

इसके बाद विकेश शाओमी के सर्विस सेंटर पर पहुंचे तो सर्विस सेंटर वालों ने फोन में हुए धमाके के लिए विकेश को ही जिम्मेदार ठहराया और रिप्लेसमेंट के लिए विकेश से 50 फीसदी कीमत भी मांगी।
विकेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा है और कहा है कि उन्होंने पिछले साले फोन खरीदा था और तब से फोन के साथ बॉक्स में मिले चार्जर से ही फोन को चार्ज कर रहे हैं।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब शाओमी के किसी फोन में आग लगी है। इससे पहले भी शाओमी के फोन में आग लगने की खबरें सामने आती रही हैं।
अधिकतर मामलों में यह सामने आया है कि थर्ड पार्टी चार्जर से चार्ज करने के कारण फोन में आग लगी है। बता दें कि शाओमी समेत तमाम कंपनियां असली चार्जर से ही फोन को चार्ज करने की सलाह देती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal