व्हाट्सएप की तरह अब फेसबुक मैसेंजर पर भी किसी को भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकेगा। इसके लिए फेसबुक मैसेंजर जल्द ही “अनसेंड” फीचर लॉन्च करने वाला है। इस फीचर की मदद से निजी चैट के साथ ही ग्रुप में भेजे गए मैसेज को भी हटाया जा सकता है जिससे कोई दूसरा व्यक्ति वह मैसेज ना देख पाए।
कई बार यूजर गलती से अवांछित मैसेज किसी व्यक्ति या ग्रुप में भेज देते हैं। पहले उन्हें रद्द करना मुमकिन नहीं था लेकिन नए फीचर से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
फेसबुक प्रवक्ता ने कहा, “हम पहले भी इस तरह का फीचर लाने की पुष्टि कर चुके हैं। अभी उस पर काम हो रहा है।” मोबाइल शोधकर्ता जेन मांचुन वोंग ने कथित तौर पर मैसेंजर के अनसेंड बटन का नमूना तैयार कर लिया है।
हालांकि, इससे केवल सीमित समय के भीतर ही भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसे करीब छह माह पहले ही विकसित कर लिया गया था।
मालूम हो कि फेसबुक के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम में भी अनसेंड फीचर मौजूद है। स्नैपचैट ने भी जून में यह फीचर शामिल कर लिया था।