बॉलीवुड अदाकारा वाणी कपूर मच अवेटेड फिल्म वॉर में इस साल नजर आने वाली हैं, इस फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक रोशन के ऑपोजिट नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी है.

फ़िलहाल तो वाणी कपूर द्वारा सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया गया है, अपनी शानदार बॉडी और डांसिग स्किल को लेकर वे फेमस हो चुकी है.
इस फिल्म के हालिया रिलीज गाने ‘घुंघरू’ के कॉम्पलिकेटड भाग को तुषार कालिया द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है और उन्होने खुलासा किया है कि वाणी कपूर ने 3 महीने लिए इस टेक्निक में परफेक्ट होने के लिए और वे कई बार घायल भी हुईं है. उन्होने खुलासा किया कि घूंघरू सॉन्ग के लिए 3 महीने तक रिहर्सल किया है.
ये बहुत ही मुश्किल गाना था, जो मैने अभी तक कोरियोग्राफ किया है उसमें से. साथ ही वाणी द्वारा कहा गया है कि वह अपने बॉडी डबल का इस्तेमाल इस गाने के लिए नहीं करना चाहती थीं. तुषार ने कहा है कि वाणी बहुत ही हॉर्डवर्किंग एक्ट्रेस हैं और मैं उनके कमिटमेंट को देखकर अमेज्ड भी हो गया था, वाणी कई बार फेल भी हुईं.
फइजिकली ये वाणी के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल रहा, हालांकि वाणी द्वारा कभी गिवअप नहीं किया गया है और ना तो कभी रिहर्सल का एक दिन भी स्किप किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal