वॉकहार्ट अस्पताल : अभिनेता राहुल रॉय आज मस्तिष्क और हृदय की एंजियोग्राफी कराएंगे

राहुल रॉय आज मस्तिष्क और हृदय की एंजियोग्राफी कराएंगे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा की. राहुल ने लिखा, “अस्पताल में 21 दिन..और अब मस्तिष्क और दिल की एंजियोग्राफी के लिए जा रहा हूं. मेरी बहन प्रियंका रॉय पिया के साथ आप सभी का शुक्रिया.”

एक्टर ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपनी बहन पिया के साथ बैठे हुए देखे जा सकते हैं. 52 वर्षीय राहुल इन दिनों मुंबई के मीरा रोड में वॉकहार्ट अस्पताल में भर्ती हैं. रॉय पहले नानावटी अस्पताल में भर्ती थे, और 8 दिसंबर की सुबह छुट्टी दे दी गई थी और उसी दोपहर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक उस समय आया, जब वह कारगिल में ‘एलएसी : लिव द बैटल’ (LAC : Live The Battle) की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म का निर्माण नितिन गुप्ता द्वारा किया जा रहा है. राहुल के स्ट्रोक पर नितिन फिल्म बनाने जा रहे हैं, यह खबर भी कुछ दिन पहले सामने आई थी. अब नितिन के इस प्रोजेक्ट को लेकर राहुल रॉय के घरवालों ने उनकी काफी आलोचना की है.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे राहुल की स्पीच प्रॉब्लम के बारे में 23 नवंबर को पता चला, जब मैंने उनसे फोन पर बात की. वह केवल कुछ शब्द ही बोल पा रहे थे, जो कि अस्पष्ट थे और सबसे ज्यादा वो कह रहे थे ‘बुरा’, ‘यह बुरा है.’ इसके बाद मैंने रोहित को फोन किया. 26 नवंबर को कमांडो कारगिल पहुंचे और 27 नवंबर को राहुल को मुंबई लाया गया. नितिन ने मुझे 26 नवंबर को फोन किया और उससे पहले वो मेरे कॉल के जवाब तक नहीं दे रहे थे. यह बहुत ही बुरा और दिल तोड़ने वाला है कि हमारी मुश्किल घड़ी में वह ऐलान कर रहे हैं कि राहुल उनकी अगली फिल्म ‘स्ट्रोक’ में एक्टिंग करेंगे.

वहीं, राहुल की बहन के पति रोमीर सेन ने कहा कि यह बहुत असुविधाजनक और हतोत्साहित करने वाला हो जाता है, जब कोई व्यक्ति आपके दुख को सार्वजनिक डोमेन में डालता है. नितिन को ऐसा नहीं करना चाहिए था. ऐसा करके उन्हें क्या मिल जाएगा, लेकिन वह इससे पब्लिसिटी पाना चाहते हैं. इतना ही नहीं रोमीर ने नितिन से यह सवाल भी पूछा कि क्या उन्होंने ऐसे किरदार के लिए राहुल की इजाजत ली है. क्या उन्होंने राहुल को इस बारे में सूचित किया?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com