चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचनायें जारी होने के साथ ही बिहार के दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी आज से शुरु हो जाएगी।
उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन
उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, अगले दिन यानी 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और जो उम्मीदवार किसी भी कारण से अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं, वे 23 अक्टूबर तक ऐसा कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। केंद्रों के बाहर लोगों और समर्थकों का जमावड़ा प्रतिबंधित रहेगा, जबकि नामांकन दाखिल करने के दौरान उम्मीदवार के साथ आने वालों की संख्या अधिकतम पाँच लोगों तक सीमित कर दी गई है, जिसमें उम्मीदवार स्वयं भी शामिल हैं। पूरी नामांकन प्रक्रिया कैमरे में रिकॉर्ड की जाएगी।
दूसरे चरण में 11 नवंबर को इन जिलों में होगा मतदान
दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होगा और गया, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण जिले शामिल होंगे। इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal